इस कोर्स में 12 सैद्धांतिक वीडियो लेक्चर हैं जिनमे कई प्रायोगिक चीज़ें भी दिखलाई गयी हैं। साथ ही चार्ट, फोटो एवं टेबल के माध्यम से मशहूर प्रोफेसर डॉ गोविन्द नारायण पुरोहित द्वारा आसान हिंदी भाषा में विषय को समझाया गया है। प्रोफेसर पुरोहित को 38 वर्षों का पढ़ाने का अनुभव है। इसके अलावा 8 वीडियोस के माध्यम से प्रायोगिक कार्य दिखलाया एवं समझाया गया है।
इस कोर्स को पशु पालन डिप्लोमा के छात्र, कृत्रिम वीर्यदान कर्ता, पशु पालक कोई भी कर सकता है।
यह कोर्स किसी भी रूप में व्यावहारिक प्रशिक्षण की जगह नहीं ले सकता लेकिन इस कोर्स के छात्रों को पूरी समझ और ज्ञान प्रदान करने के लिए है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों को कृत्रिम वीर्यदान का समुचित ज्ञान हो जायेगा एवं उन्हें विभिन्न परीक्षाओं में भी सहायता करेगा।